फतेहपुर, शमशाद खान । पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी होने से एक बार फिर से मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप छा गया। इससे ठंड में बेतहाशा बढ़ोत्तरी जारी है। शीतलहर व घने कोहरे ने लोगों को घरो में छिपने को मजबूर कर दिया। हाड़ कम्पाऊ ठंड से बचने के लिये देर शाम लोग जहाँ घरो में दुबक गये वहीं राहगीर रैन बसेरों व अलाव का सहारा लेते हुए दिखाई दिये। इस ठण्ड में पशु, पक्षी भी बेहाल हैं और ठंड से बचने के लिये इधर उधर छिपकर राहत लेते रहे।
ठण्ड से बचने के लिए अलाव तापते लोग। |
कोरोना काल में दुनिया भर में हुए लॉकडाउन के बाद ही मौसम में हुए बदलाव विभाग द्वारा मौसम को लेकर एलर्ट जारी किये गये थे। जिसमे पर्यावरण संतुलन के बाद दिसम्बर व जनवरी में ठंड बढ़ने का एलर्ट जारी किया गया था। आधा दिसम्बर बीत जाने के बाद पहाड़ी इलाको में बर्फबारी होने शीत लहर चलने से मौसम में हुए बदलाव ठंड में बढ़ोत्तरी हुई है। शीतलहर के प्रकोप से आम आदमी हलकान नजर आ रहा है। ठण्ड से बचने के लिये लोग खुद को गर्म कपड़ों में ढंकने के साथ ही कम्बल, रजाई व रूम हीटरों का सहारा ले रहे है जबकि दुकानदार व राहगीर अलाव का सहारा लेते हुए दिखाई दिए। लागतार ठंड बढ़ने से आम जनमानस घरो में दुबकने को मजबूर हो गया हैं। वही मौसम विभाग के अनुसार जनवरी माह तक ठंड से किसी तरह की कोई राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है।
No comments:
Post a Comment