फतहेपुर, शमशाद खान । समाजसेवी यूथ आइकान डा0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा लगातार जनसेवा के कार्य किये जा रहे हैं। मंगलवार को उन्होने मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित श्री रामकृष्ण साईं मंदिर में अति जरूरतमंद, दिव्यांग नेत्रहीन व्यक्तियों को ठण्ड से बचाये जाने के लिए कम्बल का वितरण किया। कम्बल पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे।
![]() |
दिव्यांगों को कम्बल वितरित करते समाजसेवी डा0 अनुराग श्रीवास्तव। |
डॉ0 सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में समाजसेवी यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित श्री रामकृष्ण साई मन्दिर में अति जरूरतमंद, दिव्यांग नेत्रहीन व्यक्तियों को कम्बल वितरित किये। साथ ही सभी को कोरोना के विरुद्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होम्योपैथिक औषधि भी वितरित की। ततपश्चात सभी को सूक्ष्म जलपान लड्डू, समोसे, चाय बिस्कुट कराया गया। इस अवसर पर श्री बिहारी जी मोटेश्वर महादेव विकास समिति के अध्यक्ष आचार्य विमलाकांत त्रिपाठी, आचार्य रविशंकर मिश्र, आचार्य अचल त्रिपाठी, भोजन जन सेवा समिति के कुमार शेखर, आशीष मिश्र, अभिषेक सैनी, रूपम मिश्र, प्रमुख सहयोगी आचार्य रामनारायण, इरशाद अहमद, लक्ष्मण बाबा व अनुज अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment