बदौसा, के एस दुबे । कस्बे के स्टेशन रोड में अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे में दीवार फांद कर मोबाइल सहित एक लाख से अधिक नगदी और सामान पार कर दिया। वहीं दिनदहाड़े बरछा-ब के मजरा बनियन पुरवा में पिछले दरवाजे से घुसे चोरों ने लाखों रुपये कीमत के गहने साफ कर दिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है ।
![]() |
घर के अंदर बिखरा पड़ा सामान |
बदौसा के स्टेशन रोड निवासी सरिया, सीमेंट, गिट्टी के थोक व्यवसाई धर्मेंद्र द्विवेदी ने थाने में दी तहरीर में बताया कि रात को डेढ़ लाख रुपयों से भरा बैग और मोबाइल सिरहाने रख कर सो गया था। तभी छत के रास्ते आए चोरों ने रुपयों से भरा बैग और मोबाइल ले गए। कस्बे के लोगो ने बताया कि पुलिस की गश्त न होने से चोरी की घटनाएं होती है। वही मंगलवार की शाम लगभग तीन बजे बनियन पुरवा निवासी शिवपूजन के घर मे दरवाजा तोड़कर घुसे चोरों ने बक्शे में रखे दो लाख से अधिक कीमत के गहने चुरा ले गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंचे 112 को बताया कि हम सभी परिवारी जन काम पर गए थे। घर में कोई नही था। लौट कर जब घर आए तो घर का पूरा समान बिखरा और बक्शे का ताला टूटा पड़ा था। देखा तो पूरा जेवर गायब था। बताया कि थाने में तहरीर दी है।
No comments:
Post a Comment