चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहे। भ्रमण के दौरान गुरुवार को उनके समक्ष शिकायत की गयी कि खनन अधिकारी ने एक किसान के चार ट्रैक्टर मिट्टी को अवैध तरीके से मौरंग का खनन दिखाकर सीज कर दिया है। मंत्री ने शुक्रवार की दोपहर पुलिस लाइन में खड़े ट्रैक्टरों का औचक निरीक्षण किया। देखा कि ट्रैक्टरों में मिट्टी ही थी जो किसान अपने ही खेत से
![]() |
निरीक्षण करते प्रभारी मंत्री। |
लेकर जा रहा था। इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए प्रभारी मंत्री ने डीएम को खनन अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। कहा कि आमजन का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मुख्यमंत्री की मंशा के विपरीत आचरण करने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे।
No comments:
Post a Comment