फतेहपुर, शमशाद खान । किसान बिल के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शन एवं आन्दोलन का समर्थन करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में अपना विरोध दर्ज कराया। तत्पश्चात राष्ट्रपति को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन अपर उपजिलाधिकारी को सौंपकर सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किये जाने की मांग की।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिलाध्यक्ष रामशरण यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां किसानों के समर्थन में अपनी आवाज बुलन्द की। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि किसान बिल पारित करके केन्द्र सरकार ने किसानों को धोखे से कम्पनियों के गिरफ्त में लाने का प्रयास किया है। देर सबेर किसानों की जमीन कम्पनियों की हो जाने का खतरा है। असीमित भण्डारण की छूट दिये जाने से कालाबाजारी करने की खुली छूट
![]() |
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते प्रसपाई। |
कम्पनियों को दी जा रही है। उन्होने कहा कि किसानों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रदर्शन के पश्चात प्रसपाईयों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन अपर उपजिलाधिकारी को सौंपकर किसानों की उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य बनवाकर अनिवार्य किये जाने, बेरोजगारों को रोजगार या बेरोजगारी भत्ता अनिवार्य किये जाने, मजदूर हित का कानून पुनः लागू किये जाने, महिलाओं को अनिवार्य शिक्षा व आत्मनिर्भर बनाने का कानून लागू किये जाने सहित देश व प्रदेश चलाने में अक्षम सरकारों को बर्खास्त किये जाने की आवाज उठायी। इस मौके पर बीना पटेल, नगर अध्यक्ष शाहनवाज खान, फूल सिंह मौर्य, महेश चन्द्र साहू, बीना पटेल, कोटेश्वर शुक्ला, आशीष तिवारी, शैलेन्द्र, जहीर मो0, अजहर हुसैन, संतोष कुमार, वीरभान सिंह यादव, रामनरेश मौर्य, अतुल कुमार, होरीलाल, रामकेश आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment