कानपुर में ठंडक बढ़ने के साथ ही फ्लू का हमला तेज हो गया है। घर-घर में सर्दी, जुकाम, खांसी और गले के संक्रमण के रोगी मिल रहे हैं। इसके साथ ही हाइपरटेंशन के रोगियों की हालत बिगड़ रही है।
कानपुर कार्यालय संवाददाता:- कोरोना के जो रोगी ठीक हो गए हैं लेकिन फेफड़ों में फाइब्रोसिस है, उन्हें आक्सीजन की जरूरत पड़ने लगी। कार्डियोलॉजी की इमरजेंसी में सीने के दर्द और सांस फूलने की शिकायत लेकर 142 लोग आए। तीन हृदय रोगियों की मौत हुई है।
ब्रेन अटैक के पांच रोगी हैलट में भर्ती हैं। कार्डियोलॉजी की इमरजेंसी में 54 रोगियों को भर्ती किया गया है। इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रोफेसर विनय कृष्णा ने बताया कि रोगी सांस फूलने की शिकायत लेकर आ रहे हैं।
मुरारीलाल चेस्ट हॉस्पिटल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि रोगियों को सांस की तकलीफ बढ़ रही है। छह रोगियों को गंभीर हालत में भर्ती किया गया है।
No comments:
Post a Comment