कन्या फाउण्डेशन ने माला पहनाकर व शील्ड देकर किया सम्मानित
फतेहपुर, शमशाद खान । जिले मंे प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इसका जीता जागता उदाहरण शहर के खलीलनगर मुहल्ला निवासी हम्माद हुसैन हैं। जिनका मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज इलाहाबाद में एमबीबीएस में चयन हुआ है। एमबीबीएस में हम्माद का चयन होने से जिले का मान बढ़ा है। इसकी जानकारी मिलने पर कन्या फाउण्डेशन के पदाधिकारियों ने उनके आवास पहुंचकर माला पहनाकर एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।
![]() |
एमबीबीएस में चयन होने पर हम्माद का स्वागत करते कन्या फाउण्डेशन के पदाधिकारी। |
शहर के खलीलनगर मुहल्ला निवासी हम्माद हुसैन पुत्र जब्बार हुसैन ने मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज इलाहाबाद में एमबीबीएस के पद पर चयनित होकर जिले का मान बढ़ाया है। जब इसकी जानकारी कन्या फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ को मिली तो वह अपने पदाधिकारियों के साथ उनके आवास पहुंचे और माला पहनाकर व शील्ड देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम्माद ने एमबीबीएस में चयनित होकर जिले का मान बढ़ाया है। उन्होने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों का आहवान किया कि वह भी कड़ी मेहनत करके जिले का मान बढ़ाने का काम करें। इस मौके पर संदीप पटेल, दिलशाद अहमद, एहसान अहमद, मकसूद, पप्पू भाई उपस्थित रहे। कन्या फाउंडेशन के सभी साथियों ने हम्माद हुसैन के उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment