शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक कर दी जानकारी
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। आर्यावर्त बैंक के अध्यक्ष की अध्यक्षता में शाखा प्रबंधकों की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि बैंक के एनपीए ज्यादा है। जिसमें सुधार की जरूरत है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों का स्तर उठाने के लिए कुछ खास गतिविधियों पर कार्य करने की योजना है।
गुरुवार को सीतापुर स्थित गेस्ट हाउस में आर्यावर्त बैंक के अध्यक्ष एसबी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि आरबीआई गाइड लाइन के अनुसार एटीएम खोले जाएगें। तकनीकी समस्या के चलते एटीएम बंद हैं। आगामी जून व सितम्बर तक कैश, निकासी एटीएम, काउंटरो से होगी। जिले में अब एटीएम से कैश जमा भी किया जा सकेगा।
![]() |
बैठक में जानकारी देते अध्यक्ष। |
जिससे भीड की समस्या से निजात मिलेगी। ढाई सौ से अधिक ट्रांजेक्शन होने पर दूसरे एटीएम काउंटर की व्यवस्था की जाएगी। जिससे ग्राहकों को सुविधा हो। लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोडने के लिए लोन मुहैया कराया जाएगा। बकायेदारो से समझौता कर ऋण अदायगी के साथ ही जरूरतमंदो को पुनः ऋण देने का काम होगा। किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराएगें। अभी तक केसीसी का उपयोग सही ढंग से लोग नहीं कर पाते थे। ऐसे में अब व्यवसाय खुलवाए जाएगें। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार, आर्यावर्त बैंक मुख्य शाखा प्रबंधक मो असलम, ईश्वरी प्रसाद, शिवशंकर गुप्ता, सियाराम द्विवेदी आदि जिले के शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment