गांव-गांव पहुंचकर किसानों को किया जागरूक
खागा-फतेहपुर, शमशाद खान । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहवान पर किसान बिल के विरोध में जिले के सपाईयों द्वारा लगातार विरोध स्वरूप साइकिल व बाइक रैली निकालकर किसानों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सपा नेता परवेज आलम की अगुवई में बाइक रैली निकालकर दर्जनों गांवों का भ्रमण कर किसानों को जागरूक किया।
![]() |
बाइक रैली निकालते सपाई। |
किसान बिल के के विरोध में सपा नेता परवेज आलम के नेतृत्व में किसान यात्रा खागा बाईपास से सुजरही, गडोलेपुर, दउवापुर, खुशियारीपुर, बुदवन, पुरइन, सलेमपुर गोली, अमाव आदि गांव पहुंची। जहां लोगों को किसान बिल के बारे में बताया। परवेज आलम ने किसान विरोधी बिल के बारे में समझाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश व देश का किसान परेशान है। कृषि बिल के विरोध में किसान लगातार आंदोलित है। जिस तरह से हाल में हुई धान खरीद में बिचैलिए हावी रहे और किसानों को उनकी फसल का उचित दर नहीं मिल सका। यही किसान 2022 में प्रदेश की गद्दी से भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। इस मुख्य रूप से पूर्व प्रत्याशी अखिलेश मौर्य, अंकित यादव, रावेन्द्र प्रताप सिंह, अल्बक्स सौदागर, मुकेश पटेल, गोपी यादव, मोईन फारूकी, मुकीम खान, मनीष दिवाकर, अशरफ फारूकी, मो. साबरी खान, सैफ अली, आशू मौर्य, राजकुमार, शनि कुमार, शेखर मौर्य आदि लगभग आधा सैकड़ा लोग रहे।
No comments:
Post a Comment