सेंटमेरी के समीप आयोजित की गई मंडल स्तरीय श्रद्धांजलि सभा
विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने बाबा साहब की जीवनी पर डाला प्रकाश
बांदा, के एस दुबे । शहर के सेंटमेरी स्कूल के समीप बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को मंडल स्तरीय श्रद्धांजलि सभा और विचार संगोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि मधुसूदन कुशवाहा मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी एवं चित्रकूट मंडल ने कहा कि बाबा साहब विश्व के अद्वितीय विद्वान थे। अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय के 100 वर्ष के इतिहास में सबसे योग्य विद्यार्थी के रूप में उभरे। वहां के तत्कालीन राष्ट्रपति ने उन्हें ज्ञान का प्रतीक कहा और उनकी भव्य प्रतिमा लगवाकर प्रतिमा के नीचे सिंबल आफ नालज लिखवाया।
![]() |
बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते |
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए ध्रुवराम चैधरी ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि इस देश में उनके बनाए संविधान को सही मायने में लागू करके ही इस देश के गरीब, शोषि, उपेक्षितों का विकास एवं उत्थान हो सकता है। जगदीश प्रजापति ने बाबा साहब की विचारधारा एवं उनकी समतामूलक समाज की सोंच को साकार करने के लिए सभी बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं बोधिसत्व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सभी अनुयायियों को इस देश का हुक्मरान बनने और सत्ता रूपी चाबी को हथयाने के लिए प्रेरित किया। बसपा नेत्री किरण यादव ने बाबा साहब के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए युवा पीढ़ी को शिक्षित बनने, संगठित रहने एवं अपने महापुरुषों के सपने को साकार करने के लिए निरंतर संघर्ष करते रहने के लिए कहा। संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बल्देव प्रसाद वर्मा ने कहा कि आगामी पंचायत चुनावों से पूर्व जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत कर अधिक से अधिक सीटें जीतकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत बनाना है। जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह वर्मा ने सभा में आए सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, समर्थकों व शुभचिंतकों को सैकड़ों की संख्या में आकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
![]() |
प्रतिमा पर माल्यार्पण करते बसपाई |
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक चंद्रभान पटेल, अयूब खां, आरके वर्मा, सत्येंद्र वर्मा, शिवकरण दिनकर, शिवदयाल रत्नाकर, चारों जनपदों के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह वर्मा बांदा, राघवेंद्र अहिरवार हमीरपुर, गंगादीन अहिरवार महोबा, शिवबाबू वर्मा कर्वी के अलावा रामसेवक प्रजापति जिला महासचिव, पीपी कुशवाहा, आशुतोष भास्कर, विजय बहादुर वर्मा, अवधेश दिनकर, सिकंदर निषाद, विनय वर्मा, राकेश राजपूत, संतोष वर्मा, कमलेश साहू, मधुराज पाल, शिवबरन वर्मा, शमीम खां, राहुल, मनोज वर्मा, इरफान, चांद, विमल, दिनेश वर्मा, विनय प्रजापति, नीरज प्रजापति पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा छोड़ बसपा में हुए शामिल
बांदा। भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर आए प्रमोद कुमार प्रजापति महुआ, नंदकुमार प्रजापति, सौरभ प्रजापति, फूलचंद्र प्रजापति सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्साधिकारी पचुल्ला, दिनेश अनुरागी महुआ, सुनील गुप्ता महुआ, डा. अल्ताफ अहमद, नबी खां महुआ समेत लगभग 50 नए साथी बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए। पदाधिकारियों ने बसपा में शामिल होने वालों का जोरदार स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment