चोरी के 65 मोबाइल व 20 बैटरियां भी बरामद
फतेहपुर, शमशाद खान । तीन दिन पूर्व फतेहपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक मोबाइल शाप में हुयी चोरी का बुधवार को उस समय खुलासा हो गया जब खागा कोतवाली पुतिलस ने मुखबिर की सूचना पर लम्बरदार मार्केट टैम्पो स्टैण्ड किशनपुर रोड से नाबालिग समेत दो चोरों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गये चोरों के पास से चोरी के 65 मोबाइल व 20 बैटरियां भी बरामद हुयी है। पकड़े गये दोनों चोर शातिर किस्म के अपराधी हंै। पूर्व में भी मोबाइल चोरी की घटना में जेल जा चुके हैं। जो वर्तमान में जमानत पर चल रहे थे।
![]() |
पुलिस की हिरासत में पकड़ा गया चोर। |
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि खागा पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बल को लगाया गया था। क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि दो लोग बोरियों में सामान लेकर कहीं भागने की फिराक में है। जिस पर पुलिस ने लम्बरदार मार्केट टैम्पो स्टैण्ड किशनपुर रोड के समीप से दो लोगों को हिरासत मंे ले लिया। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपने नाम मनोज कुमार गुप्ता उर्फ भोले पुत्र स्व0 बद्री प्रसाद गुप्ता निवासी गदाई मुहल्ला सर्राफा बाजार कोतवाली खागा व नरसिंह यादव पुत्र हरपाल यादव निवासी रायपुर मजरे हरदों खागा बताया। पुलिस ने उनके पास से प्लास्टिक की बोरी बरामद की। तलाशी लेने पर 65 मोबाइल फोन मय चार्जर डिब्बा व 2144 रूपये के सिक्कों के अलावा मोबाइल की 20 बैटरियां बरामद की गयी। इस बाबत जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों ने बताया कि 4/5 दिसम्बर की रात्रि सुलभ शौचालय जीटी रोड खागा के सामने स्थित आलोक मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस गश्त को देखकर चोरी नहीं कर पाये थे। बताया कि 6/7 दिसम्बर की रात्रि फतेहपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित आदिनाथ मोबाइल की दुकान से शटर व ताला तोड़कर यह सभी सामान चोरी किया है। जिसको छिपाकर रखे थे और आज बटवारा करके बेंचने की फिराक में थे। अभियुक्तों द्वारा दी गयी जानकारी पर पुलिस ने दूरभाष से सम्पर्क किया तो अवगत कराया गया कि रेलवे स्टेशन के पास दीपक जैन की आदिनाथ मोबाइल से 6/7 दिसम्बर की रात्रि मोबाइल, बैटरी व सिक्के चोरी हुए हैं। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मुकदमा भी दर्ज है। बरामदशुदा मोबाइल, बैटरी की कीमत लगभग तीन लाख रूपये बतायी गयी। बरामदगी व खुलासा करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गोविन्द सिंह चैहान, राजीव कमल पाण्डेय, कांस्टेबल कन्हैयालाल, अजय कुमार सिंह, रंजीत पटेल शामिल रहे। एसपी ने बताया कि पकड़े गये दोनों चोरों का आपराधिक इतिहास है। पूर्व में भी मोबाइल चोरी के मामले में दोनों जेल गये थे। वर्तमान समय में दोनों जमानत पर रिहा चल रहे थे और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने दोनों चोरों को जेल भेज दिया।
No comments:
Post a Comment