ग्रामीण इलाकों के गरीबों को बांटे कपड़े
ग्राम प्रधान की मौजूदगी में हुआ कपड़ों का वितरण
बांदा, के एस दुबे । जिले में लगातार शीतलहर का प्रकोप दिसंबर माह बीतने के साथ ही बढ़ने लगा है। ऐसे में गरीबों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। क्योंकि उनके पास दो वक्त की रोटी के ही लाले रहते हैं तो गर्म कपड़ों का इंतजाम कहां से करें। ऐसे मंे गरीबों के मदद के लिए काफी समय से कार्य कर रही सामाजिक संस्था ‘खिदमत एक कदम’ ने ऐसे ही गरीब परिवारांे को उनके घर-घर पहुंचकर ग्राम प्रधान की मौजूदगी में कई ग्रामों में गर्म कपड़े वितरित का वितरण। गर्म कपड़ों को पाकर गरीबों की खुशी का ठिकाना न रहा।
![]() |
गरीबों को कपड़े वितरित करते संस्था पदाधिकारी |
सोमवार को सामाजिक संगठन खिदमत एक कदम की टीम ग्राम पड़ुई एवं माधौगढ़ पहुंची। जहां पर ग्राम प्रधान जगदीश पाल की मौजूदगी में गरीब परिवारों को कर्म कपड़ों का वितरण करते हुए आगे और भी मदद का भरोसा दिया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष नदीम अहमद, जावेद खान, अबरार खान टीपू, इरशाद हुसैने, शादाब, जाबिर, अहमर, तालिब आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment