शैक्षणिक भ्रमण में देहात कोतवाली पहुंचे विधि छात्र
बांदा, के एस दुबे । संत कृपाल सिंह विधि महाविद्यालय लामा द्वारा विधि छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए देहात कोतवाली ले जाया गया। वहां कोतवाली प्रभारी रुकुमपाल सिंह ने छात्रों को कोतवाली का भ्रमण कराया। पुलिस की कार्य पद्धति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी ने बच्चों को जीवन में सफलता का मंत्र भी दिया। कहा कि हम जब लगन और ईमानदारी के साथ कोई भी काम करते हैं तो सफलता भी मिलती है। छात्रों को सदैव कानून का पालन करने पर बल भी दिया।
![]() |
शैक्षणिक भ्रमण के दौरान देहात कोतवाली में मौजूद विधि छात्र |
महाविद्यालय के कुछ छात्रों ने एक-एक कर कोतवाली प्रभारी से पुलिस व्यवस्था सम्बंधित प्रश्न भी पूछे।
निदेशक डा. मुहम्मद जफर ने बताया कि कानून के छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ न्यायिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था से परिचय कराने से ही उनका बेहतर शैक्षणिक विकास किया जा सकता है। महाविद्यालय के प्रवक्ता डा. सर्वेश कुमार ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों का उत्साहवर्धन होता है एवं अधिकारियों से संवाद करने से मनोबल मजबूत होता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र प्रदीप कुमार, शोभित निगम, जय बाबू, विजय, प्रशांत, दीपेन्द्र, ब्रजेश आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment