चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रवि फसलोत्पादन अभियान में प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों, प्राकृतिक आपदाओं से हुई फसलों की क्षति की स्थिति में आर्थिक सहायता सुरक्षा प्रदान करने को लेकर प्रचार-प्रसार तथा कृषकों को फसली बीमा की पूर्ण जानकारी गीत, संगीत व आडियो के माध्यम से गांव-गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से बीमा रथ प्रचार वाहन व बाइक रैली को विकास भवन सोनेपुर से मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया है। उन्होंने कहा कि प्रतिकूल मौसम व दैवीय आपदा की स्थिति में फसल की बुआई से कटाई तक की अवधि में नुकसान होने पर फसल बीमा का लाभ मिलता है। ऐसे में सभी कृषक हरहाल
![]() |
हरी झण्डी दिखाते सीडीओ। |
में फसल बीमा कराएं। उप कषि निदेशक टीपी शाही ने कहा कि माह नवम्बर से रवि फसलों को बीमित कराने के लिए पोर्टल चालू है। जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से फसल बीमा अवश्य करा लें। विषय वस्तु विशेषज्ञ सुनील कुमार सिंह ने संचालन करते हुए बताया कि न्याय पंचायत के संबंधित ग्रामों के कृषक कैम्पो के जरिए सरलता से फसलों को बीमित करा सकते हैं। इसके अलावा ब्लाक, राजकीय कृषि बीज गोदाम, सीएससी, जनसेवा केन्द्र पर पहुंचकर आवश्यक कागजात से बीमा करा सकते हैं। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे, कृषि रक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र अवस्थी, हिमांशू पाण्डेय, बालगोविन्द यादव, हरिराज सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment