बांदा, के एस दुबे । पुलिस अधीक्षक ने नरैनी कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त रखने का निर्देश दिया साथ ही कोतवाली को साफ सुथरा और सुंदर बनाए रखने की हिदायत दी।
एसपी एसएस मीणा ने पूरे पुलिस अमले के साथ दोपहर बाद लगभग तीन बजे अचानक कोतवाली पहुंचे। यहां कोतवाली के पीछे बनाए जा रहे विवेचना भवनों का निरीक्षण किया। साथ ही क्षेत्राधिकारी सियाराम को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन भवनों में कुछ और कमरे बढ़ा कर बनवाएं। कोतवाली परिसर में पहुंचकर यहां लगाए गए सीसीटीवी कैमरे देखें। कहा की मेस (रसोइया) में भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। सभी कैमरों को दुरुस्त रखा जाए। पांच मिनट के सुपर फास्ट निरीक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक सहित जिले के कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment