चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। सबसे पहले खाद पाने की होड में समितियों में किसानों की लंबी लाइन सवेरे से लग जाती है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस मौजूद रहने के बावजूद अफरा-तफरी का माहौल रहा। खाद लेने को लेकर किसान व पुलिस के बीच नोकझाोक हुई।
गौरतलब हो कि इन दिनो रवि फसल बुआई के लिए डीएपी व खेतों में छिड़काव को यूरिया खाद की महती जरूरत है। ऐसे में किसान खाद समितियों के चक्कर लगाने को विवश है। सवेरे से हर काम छोड़कर किसान
![]() |
समिति के बाहर लाइन में खड़े किसान। |
सोसायटी में लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। बावजूद इसके खाद नहीं मिल पाती। हालाकि जिलाधिकारी के सख्त निर्देश है कि हरहाल में किसानों को समय पर खाद मुहैया कराई जाए, किन्तु खाद की किल्लत बनी रहती है। गुरुवार को शिवरामपुर क्षेत्रीय सहकारी समिति लि. में सवेरे से दर्जनों किसान साइकिलें खड़ी कर लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। भीड़ होने के चलते पुलिस तैनात रही। खााद की भारी किल्लत को लेकर पुलिस व किसानो के बीच कहासुनी हुई। दिन भर खाद को लेकर किसान परेशान हुए। सचिव ने किसी तरह किसानों को खाद मुहैया कराया है। काफी तादाद में किसान अभी खाद पाने से वंचित हैं।
No comments:
Post a Comment