बांदा, के एस दुबे । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। महुआ ब्लाक परिसर में कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें किसानों ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी मौजूद रहे। विधायक श्री द्विवेदी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसान हित में काम कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि बिलों से किसानों का भला होगा और किसान
![]() |
पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण करते विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी |
समृद्ध बनेगा। विधायक ने कहा कि किसान बिल से अन्नदाताओं का कतई नुकसान होने वाला नहीं है बल्कि उनकी आमदनी दोगुनी होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला ने की। इस दौरान किसानों के अलावा जिला महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष प्रेम नारायण द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला, हिम शुक्ला एवं समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारी गण तथा महुआ ब्लाक के किसान भाई मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment