बांदा, के एस दुबे । किसान संगठनों और विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा भारत बंद के आह्वान को विफल करने के लिए प्रशासन ने अपनी कमर कस रखी थी। साप्ताहिक बंदी के दिन भी प्रशासन की पहल पर कई दुकानें खुलवाई गई। वहीं भाजपा से जुड़े व्यापारी संगठनों ने भी भारत बंद का विरोध किया और अपनी दुकानें खोलीं। बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की टुकड़ियां बाजार से लेकर सड़कों तक में मुस्तैद की गईं। वहीं शांति व्यवसथा का जायजा लेने के लिए पुलिस महानिरीक्षक के.सत्यनारायण, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा, एएसपी
![]() |
रेलवे स्टेशन का भ्रमण करते आईजी के. सत्यनारायण |
महेंद्र सिंह चैहान, एडीएम संतोष बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह, सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बाजार और सार्वजनिक स्थानों का भ्रमण किया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिले के कई थानों के थानाध्यक्षों को फोर्स के साथ मुस्तैद किया गया। बाजार में उपद्रव फैलाने का प्रयास करने वालों पर कड़ी नजर रखी गई।
विकलांग पार्टी ने जुलूस निकल किया प्रदर्शन
बांदा। किसान बिलों के विरोध में भारत बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। विकलांगों ने ट्राई साइकिल व तीन पहिए की स्कूटर में जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में विकलांगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एएसपी को सौंपा। इस मौके पर श्यामबाबू त्रिपाठी, धर्मेंद्र शुक्ला, संतोष, कमल शिवहरे, राजाराम, रीतेश गुप्ता, अमित निगम, मो.नफीस, राजबहादुर कुशवाहा, जयपाल प्रजापति, प्रदीप रैकवार आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment