शिकोहाबाद, विकास पालीवाल - जनपद फिरोजाबाद की एसओजी टीम एवं नगला सिंघी पुलिस द्वारा जिन चार अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को पकड़ा गया है, उनका सरगना एक भजन गायक है राम बाबू शास्त्री और रंगीला जो भजन गाने का काम करता है, वह है । भजन गाने की आड़ में लूट की वारदातों को भी अंजाम देने का काम कर
रहा है । एसएसपी अजय कुमार पांडे ने वार्ता के दौरान बताया कि रामबाबू शास्त्री काफी शातिर दिमाग का व्यक्ति है, जो भजन गाने के साथ साथ लूट की घटनाओं को भी अंजाम देने का काम कर रहा है ।उन्होंने लोगों से कहा कि वह इस शातिर व्यक्ति से सतर्क रहें । एसएसपी ने बताया कि जल्द ही गैंग के मुख्य सरगना रामबाबू शास्त्री को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment