खागा-फतेहपुर, शमशाद खान । किसान विरोधी बिल को लेकर चल रहे आंदोलन के समर्थन में शुक्रवार को सैकड़ों सपाइयों की मौजूदगी में रक्षपालपुर से कोट तक किसान चेतना बाइक रैली निकाली गयी। जिसमें किसान विरोधी सरकार से खिलाफ नारे लगाये गये।
पूरे भारत में कई दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में विधानसभा अध्यक्ष मतीन अहमद व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तौफीक अहमद की अगुवई में सुबह लगभग 11 बजे रक्षपालपुर से कोट के लिए रैली निकली। जिसमें किसान विरोधी सरकार के खिलाफ किसानों के पक्ष में नारेबाजी करते हुए रैली खखरेरू, लोहारपुर, कुल्ली, दरियापुर आदि गांवों का भ्रमण करते हुए कोट पहुंची। जहां सभी कार्यकर्ताओं ने बैठक के बाद रैली का समापन किया। इस मौके पर इस्माइल वारसी, पूर्व सचिव राम विलास, वैस खान, शाहरुख खान, लल्ली यादव, मोइन किरमानी, सूरज पटेल लोहिया वाहिनी विधानसभा अध्यक्ष आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment