बदौसा, के एस दुबे । शनिवार को दुबरिया गांव में राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान (एनआईएसडी) व गांव कनेक्शन फाउंडेशन के द्वारा कार्यक्रम संयोजक शाहनवाज खान शानू के अगुवाई में एक दिवसीय नशा उन्मूलन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के युवाओं व ग्रामीणों को जादूगर संदीप ने नशे के नुकसान के प्रति सचेत करते हुए अपने जादुई कला के जरिए जागरुक करने का प्रयास किया और नशे के प्रति जागरूकता लाये जाने पर जोर दिया। इस मौके पर नशा उन्मूलन टीम के प्रमुख गाँव कनेक्शन के फहद मोहम्मद ने कहा कि युवाओं में असीम शक्ति निहित है, लेकिन सही मार्ग दर्शन न मिलने के कारण नशे की ओर आकर्षित हो रहे हैं। नशा सम्पूर्ण जीवन का नाश कर देता है और आज का युवा ही देश का भविष्य है।
![]() |
नशा उन्मूलन जागरूकता गोष्ठी में जानकारी देते जादूगर संदीप |
उन्होंने ने नशा उन्मूलन पर जानकारी दी और कहा कि समाज में युवा वर्ग नशे की चपेट में है जिस कारण वह अपनी प्रतिभा का सही जगह उपयोग नही कर पा रहा है। उन्होंने बताया कि आज का युवा किस तरह तंबाकू, शराब, सिगरेट, गुटखा व दूसरी तरह का ऐसा नशा कर रहा है जो धीमा जहर है और उन्हें अन्दर ही अंदर खोखला कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए युवाओं का नशे से दूर होना जरूरी है। इस मौके पर गांव कनेक्शन के अजीत कुमार, शाहनवाज खान शानू, महादेव पटेल, बंसत पाल, अनुराग शिवहरे, मोबीन खान, रामू भाई, कन्हैया श्रीवास्तव, सरोज कुमार इत्यादि युवा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment