फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय बीएलसी, एनसीसी कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमंे कैडेट्स को शारीरिक व बौद्धिक विकास के साथ ही स्पेशल आॅब्स्टिकल्स की ट्रेनिंग दी गयी। शिविर में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया।
एनसीसी कैम्प को सम्बोधित करते वक्ता। |
कैम्प का शुभारम्भ डीएसओ अनुराग श्रीवास्तव ने किया। कैम्प के दौरान सूबेदार रामसरन अवस्थी, सूबेदार मेजर सदानन्द मिश्रा, नायब सूबेदार हीरामणि तिवारी, हवलदार उदयवीर सिंह, सारजेन्ट अतुल तिवारी प्रशिक्षकों द्वारा फिजिकल ट्रेनिंग, ड्रिल परेड, आम्र्ड फोर्सेस, वैपंस ट्रेनिंग के साथ ही एक्टिव इन सर्विस नायक यशवंत कुमार मिश्रा ने मोरल व मोटिवेशनल का क्लास लिया गया। अन्य एनसीसी की बेसिक जानकारियां भी दी गयीं। साथ ही उदयवीर सिंह ने अनेक प्रकार के गेम्स के माध्यम से बच्चों का शारीरिक व बौद्धिक विकास भी किया गया। साथ ही स्पेशनल आॅब्स्टिकल्स की ट्रेनिंग भी दी गयी। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक मिस प्राची श्रीवास्तव, प्रबन्धक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या डा0 वंदना सिंह, सीनियर हेड मिस्ट्रेस तवस्सुम सिद्दीकी, स्वप्ना दीक्षित, रत्ना सिंह, अनीता सिंह, सौम्या भारद्वाज, शशि भारद्वाज, प्रिया दीक्षित, विपिन, करूणेन्द्र सिंह गैर, सुनील परमार आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment