फतेहपुर, शमशाद खान । केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के चल रहे आन्दोलन का समर्थन करते हुए समाजवादी पार्टी द्वारा बुधवार को तीसरे दिन भी जागरूकता कार्यक्रम चलाय गया। सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हाजी रफी के नेतृत्व में सपाईयों ने भिटौरा विकास खण्ड के बीसापुर गांव में किसानों को जागरूक किया।
![]() |
गोष्ठी को सम्बोधित करते पूर्व प्रत्याशी हाजी रफी अहमद। |
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रत्याशी हाजी रफी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने कृषि कानून लाकर किसानों के साथ धोखा किया है। यह कानून बन जाने से जहां जमाखोरी को बढ़ावा मिलेगा वहीं किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलना भी दूभर हो जायेगा। उन्होने कहा कि किसानों का हक पूंजीपति डकारने का काम करेंगे। पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ही केन्द्र सरकार द्वारा यह बिल लाये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि हम सभी को सड़कों पर उतरकर इन कानूनों का विरोध दर्ज कराना चाहिए। तभी हम अपनी कृषि व उसकी उपज को बिचैलियों व पूंजीपतियों से बजा सकते हैं। इस मौके पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा, सभासद मो0 अयाज उर्फ राहत, सेक्टर जोन प्रभारी भिटौरा अनिल यादव, प्रभात पटेल, मुन्ना कोरी, सम्भल कोरी, तेजपाल, महेंद्र पाल, नन्काई गुप्ता, कल्लू यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment