फतेहपुर, शमशाद खान । पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के दिशा-निर्देशन में थरियांव थाना पुलिस ने चार शातिरों को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जो चोरी, छिनैती समेत अन्य घटनाओं को अंजाम देते थे। एसपी ने पुलिस टीम की सराहना की है।
पुलिस टीम के साथ पकड़े गये शातिर। |
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के उद्देश्य से थरियांव थाना प्रभारी उपेन्द्रनाथ राय अपने हमराही उपनिरीक्षक व सिपाहियों के साथ क्षेत्र का गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर चार शातिरों को दबोच लिया। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपने नाम मदन उर्फ भूपेन्द्र सिंह लोधी पुत्र नवल किशोर, योगेन्द्र सिंह पुत्र नवल किशोर, संजीव पुत्र लालमन व राहुल पुत्र जुगरात लोधी निवासीगण ग्राम धरमंलपुर नरवा थाना खागा बताया। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से दो तमंचा 315 बोर छह जिन्दा कारतूस व दो तमंचा 12 बोर व तीन जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं। एसपी ने बताया कि यह शातिर चोरी, लूट, छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते थे। जिनकी तलाश पुलिस को काफी समय से थी। पकड़े गये अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक विनोद कुमार, चालक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, कांस्टेबल शिव कुमार, सनित कुमार, दीपक कुमार, सतेन्द्र यादव, कुलदीप चैधरी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment