फतेहपुर, शमशाद खान । भोजन जन सेवा समिति के माध्यम से बुधवार को प्रातः 9 बजे अतिनिर्धन गरीब चयनित जरूरतमंदों को आने वाली ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े एवं दैनिक उपयोग के कपड़े वितरण किए गए। गर्म कपड़े हाथों में पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे और सभी ने इस कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की।
![]() |
गरीबों को गर्म कपड़े व कंबल वितरित करते समिति के पदाधिकारी। |
समिति के संस्थापक कुमार शेखर ने बताया कि समिति के माध्यम से पिछले कई वर्षों से हर वर्ष ठंड आने से पहले ऐसे लोगों को चयनित किया जाता है। जिन्हें तन ढकने के लिए एवं ठंड से तन को बचाने के लिए उनके पास पर्याप्त गर्म वस्त्र नहीं होते हैं जिसके कारण ठंड की वजह से बहुत लोगो की मृत्यु भी हो जाती है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए समिति के माध्यम से गर्म कपड़े कंबल आदि का वितरण किया जाता है। इसी वर्ष इसके पहले भी चयनित किए गए गढ़ीवा, आबूनगर, पीरनपुर आदि जगहों में गर्म कपड़े एवं दैनिक उपयोग के कपड़ों का वितरण किया जा चुका है। उसी क्रम में आज बुधवार को गडरियन पुरवा स्थित कांशीराम कालोनी में चयनित किए हुए वृद्ध महिला, पुरुष, बच्चे, दिव्यांग लोगों को आचार्य राम नारायण के सहयोग से गर्म कपड़े एवं दैनिक उपयोग के कपड़े महिलाओं पुरुष बच्चों आदि लोगों को वितरण किया गया। इस अवसर पर समिति के संस्थापक कुमार शेखर, बल्लू, बाबू श्रीवास्तव, रीगन कुमार, मनीष केसरवानी, शैलेश साहू, राजू राईन, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, राकेश गुप्ता, शोएब, यतीश रायजदा आदि रहे।
No comments:
Post a Comment