चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। थाना अंतर्गत साईं धाम ट्रस्ट नोनार में दबंगो द्वारा स्थानीय पुलिस की मिली भगत से जबरन कब्जा किया जा रहा है। संस्था के कार्यवाहक अध्यक्ष बलीशंकर तिवारी ने बताया वर्ष 2012 में जमीन बैनामा कराकर संस्था खोली गई। आसपास के खेत मालिकों को बुलाकर जमीन की नाप कराई गई। नाप के बाद साईं धाम में बाउंड्री वॉल के साथ निर्माण कार्य चालू कराया गया। वर्ष 2013 में विपक्षी राज नारायण निवासी कर्वी द्वारा पास के किसानों की जमीन खरीद करने के बाद वर्ष 2020 में एक सप्ताह पहले राजनारायण द्वारा निर्माणाधीन साईं धाम ट्रस्ट बाउंड्री वॉल के पास टैªक्टर लगाकर जबरन पिलर खुदवाया जा रहा था। मना करने एवं पैमाइश की न्याय उचित बात कहा गया। निष्पक्ष तरीके से जमीन की नाप करा लिया जाए। विपक्षीगण अधिकारियों व पुलिस से
![]() |
साईधाम ट्रस्ट। |
मिलीभगत कर जबरन कार्यवाहक अध्यक्ष बलीशंकर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है। वलीशंकर ने बताया कि 2012 में संस्था द्वारा जमीन ली गई। निर्माण कार्य कराया गया। वर्ष 2013 में विपक्षी द्वारा समीप में ही बैनामा कराया गया। आखिर निर्माणाधीन साईं धाम में कैसे जमीन निकल आयी। विपक्षी द्वारा दबंगई दिखाकर निर्माणाधीन मंदिर के आसपास में कब्जा करने की नियत से आए दिन षडयंत्र रचे जाते हैं। निर्माणाधीन साईं धाम में गौशाला संचालित है। कई सैकड़ों गोवंश की निशुल्क चारा पानी की व्यवस्था संस्था द्वारा कराया जाता है। आए दिन गरीबों के लिए जनहित में समय समय पर शादी विवाह सहित तमाम कार्य किये जाते है। कार्यवाहक अध्यक्ष बाली शंकर तिवारी ने जिलाधिकारी सहित शासन को पत्र लिखकर संस्था में बगैर पैमाइश के जबरन कब्जा वाले विपक्षी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
No comments:
Post a Comment