फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । बीडीएम म्यू. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रेन्जर्स के तीन दिवसीय शिविर ( 8 से 10 दिसम्बर तक ) का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का शुभारम्भ प्राचार्या डा0 नीता सक्सेना द्वारा भारत स्काउट गाइड ध्वज आरोहण द्वारा किया गया। महाविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई रेजंर्स दल की 24 छात्राओं को स्काउट गाइड प्रशिक्षक श्रीमती कृष्णा यादव के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रथम दिवस पर रेंजर्स प्रशिक्षक द्वारा रेंजर्स छात्राओं को ध्वज शिष्टाचार, मार्चपास्ट, नियम प्रतिज्ञा, प्रार्थना, ध्वज गीत, सिंहनाद, स्काउट गाइड तालियाॅ, गाॅठ बन्धन, गैजेट (फांस) बनाना आदि गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । कैंप के दौरान आपदा प्रबन्धन, टेन्ट निर्माण, पुल निर्माण सहित विभिन्न क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा। संस्था के प्रशिक्षक कोमल सिंह यादव द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाऐं मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की असिस्टेन्ट प्रोफेसर दर्शना कुमारी ने किया।
Tuesday, December 8, 2020

Home
Unlabelled
बीडीएम में तीन दिवसीय रेंजर्स शिविर का शुभारंभ
बीडीएम में तीन दिवसीय रेंजर्स शिविर का शुभारंभ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment