फतेहपुर, शमशाद खान । कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में लगातार किसानो द्वारा दिये जा रहे धरने के विरोध में जिले के किसानो ने भी धरना प्रदर्शन शुरू कर अपनी आवाज बुलन्द की। जिसके तहत 11वें दिन भी जारी रहा। नहर कालोने के प्रागण में चल रहे अनिश्चित कालीन धरने में दिन प्रतिदिन किसानो के साथ-साथ अन्य संगठनो का भी समर्थन मिल रहा है। जिससे धरने में धार पकड ली है। धरने पर बैठे किसान प्रत्येक दिन अलग-अलग अन्दाज से विरोध प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का काम कर रहे है। जिसके क्रम में बुधवार को मार्च पास्ट कर थाली बजाकर सरकार एवं अधिकारियो को जगाने का काम किया।
नहर कालोनी में धरने पर बैठे किसान।
जिला पंचायत सदस्य बबलू कालिया व किसान नेता मनीष पटेल के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन धरने के 11वें दिन धरना स्थल से जुलूस के रूप में मार्च पास्ट करते हुये पटेल नगर चैराहा, सिविल लाइन व कलेक्ट्रेट पहुचे जहा किसानो ने थाली पीटते हुये अधिकारियो को जगाने का काम किया। तत्पश्चात जुलूस में शामिल सभी किसान वापस धरना स्थल पर बैठ गये। धरना स्थल पर उपस्थित वक्ताओ ने कहा कि यदि सरकार किसानो की बाते नही मानती तो उनके द्वारा दिये जा रहे धरना यथावत जारी रहेगा। जब तक दिल्ली बार्डर पर बैठे किसानो को न्याय और किसान बिल वापस सरकार नही लेती तब तक धरना जारी रहेगा। इस मौके पर नरोत्तम सिंह, राम किशोर वर्मा, शुभम पटेल, बीरेन्द्र सिंह, शैलाब सिंह, रासजीवन लोधी, अजय पासवान, मुकेश पटेल, मूलचन्द्र, पप्पू, सर्वेश पासी, कल्लू यादव सहित सैकडो किसान मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment