फतेहपुर, शमशाद खान । गाजीपुर थाना क्षेत्र के लिलरा गांव में एक प्रसव पीड़ित महिला को जिला अस्पताल ले जाते समय 102 एम्बुलेंस में ही महिला ने एक बच्ची को जन्म दे दिया। एम्बुलेंस में किलकारी गूंजने से परिजनों मंे खुशी की लहर दौड़ गयी। जच्चा एवं बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
![]() |
एम्बुलेंस में प्रसव पीड़ित महिला एवं बच्ची। |
बताते चले कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लिलरा गांव निवासी सुमन देवी 32 वर्ष पत्नी रमेश कुमार की तबियत रात्रि में अचानक खराब हुई। पता चला कि सुमन देवी के पेट मंे अचानक प्रसव पीड़ा शुरु हो गयी है। रात्रि में हॉस्पिटल तक के लिए कोई वाहन नहीं मिलने पर सुमन देवी की हालत खराब होती जा रही थी। तभी इसकी जानकारी गाँव की आशा बहु सावत्री देवी को मिली। आशा देवी ने तत्काल 102 एम्बुलेंस लखनऊ को इसकी जानकारी दी। सूचना मलते ही एम्बुलेंस कर्मचारियों चंद्रशेखर मामले को गंभीरता से लेते हुए 14 मिनट में घटनास्थल पहुंचे और प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को लेकर गाजीपुर सीएचसी के लिए रवाना हुए। तभी कुछ दूर पहुंचते ही महिला सुमन देवी हालत और खराब हो गयी। तभी एम्बुलेंस कर्मचारी चंद्रशेखर ने सुकेती गाँव के समीप एम्बुलेंस को रोक कर आशा बहू के साथ मिलकर सुमन देवी का सुरक्षित प्रसव कराया और उनकी गोद मे उनकी पुत्री को दिया। जिसको देख कर परिजनो की आंखे भर आयी परिजनों ने एम्बुलेंस कर्मचारियों और एम्बुलेंस की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य कामना की। उसके बाद दोनों को सुरक्षित गाजीपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहाँ माँ-बच्ची दोनो सुरक्षित और स्वास्थ्य हैं।
No comments:
Post a Comment