बांदा, के एस दुबे । मंगलवार को अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा का 127वां स्थापना दिवस जिला इकाई कार्यालय में मनाया गया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह पटेल एडवोकेट ने की। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारीयों ने महासभा के संस्थापक बाबू रामाधीन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ-साथ भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर भी माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष दिनेश पटेल ने कहा कि बाबू रामाधीन ने समाज को एकत्र कर आजादी की लडाई लड़ी थी। इस अवसर में अपने संबोधन में प्रदेश सचिव
![]() |
संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण करते पदाधिकारीगण |
एडवोकेट राममिलन पटेल ने कहा कि हमें बाबू रामाधीन सिंह और सरदार वल्लभ भाई पटेल के बताए गए रास्ते पर चलते हुए देश और समाज की सेवा करनी चाहिए। वहीं जिला मीडिया, कार्यालय प्रभारी अरुण कुमार पटेल ने कहा कि आज हमारा अन्नदाता सड़को में है। देश की सरकार को उद्योगपति गुमराह कर रहे हैं। यदि किसानों की जायज मांगे नही मानी गईं तो देश उद्योग पतियों के गुलाम हो जाएगा। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह, कमलेश, सुरेश, संतोष चैरसिया, कुलदीप सिंह, अरविंद सिंह, राममूरत पटेल (प्रधान), डा. श्यामसुंदर, सुधीर कुमार पटेल, ज्ञानबाबू पटेल, सुमित पटेल, धर्मेंद्र सिंह पटेल, अरुण सिंह पटेल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment