वन विभाग कर्मियों ने कराया उसका उपचार
स्वस्थ होने के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा
बांदा, के एस दुबे । प्यास बुझाने के लिए बस्ती में घुस गए एक काले हिरण को आवारा कुत्तों ने घेर लिया और उसे घायल कर दिया। गनीमत रही कि गांव के लोगों ने देख लिया और आनन-फानन में आवारा कुत्तों को खदेड़ दिया। खबर पाकर मौके पर पहुुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने हिरन को उठाया और पशु अस्पताल लाए, वहां पर उसका उपचार किया गया। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पूरी तरह से स्वस्थ हो जाने के बाद उसे फिर से जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
![]() |
घायल हालत में पड़ा काला हिरण |
उप प्रभागीय वनाधिकारी एमपी गौतम ने बताया कि उन्हें दूरभाष पर सूचना मिली कि बबेरू कोतवाली के बड़ा गांव में शिकायती कुत्तों द्वारा एक काले हिरन को घायल कर दिया गया है। उसे ग्रामीणों ने बचाया। खबर पाकर उप प्रभागीय वनाधिकारी ने तत्काल क्षेत्रीय वनाधिकारी ने तत्काल क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता को मौके पर भेजा। वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए काले हिरन को पशु चिकित्सालय बबेरू लाए और वहां पर उपचार कराया। बताया गया कि यह काला हिरन नर है, जो अब स्वस्थ है। उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री गौतम ने बताया कि पूरी तरह सस्वस्थ होने के बाद काले हिरन को वन क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment