सभी कन्याओं के खाते में भेजी गई धनराशि, उपहार सामग्री भी दी गई
बबेरू, के एस दुबे । मुख्यमंत्री समूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 29 जोडो का विवाह सम्पन्न हुआ। सभी कन्याओं के खाते में धनराशि भेजने एवं दहेज की सामाग्री भेंट कर सभी रस्मे पूरी की गई और सभी जोडों को एक एक बृक्ष भेंट किए गए है।
![]() |
सामूहिक विवाह के दौरान उपहार भेंट करते विधायक चंद्रपाल कुशवाहा |
बबेरू ब्लाक परिसर में मुख्यमंत्री समूहिक विवाह योजना के अंतर्गत ब्लाक बबेरू, जसपुरा, तिन्दवारी, कमासिन के 29 पंजीकृत जोडो का समूहिक विवाह संपन्न हुआ। वेद मंत्रों के जरिए विवाह की सभी रस्मे पूरी की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक चन्द्रपाल कुशवाहा ने सभी जोडो को आशिर्वाद प्रदान किया और दहेज की सामाग्री सभी जोडों को प्रदान की गई तथा कन्याओं के खाते में रूपए भेजने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा सभी जोडों को एक एक पौध देकर विदा किया गया है। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी डा. प्रभात द्विवेदी, एडीओं पंचायत सूरजपाल, सचिव रवि कुमार मौर्य, केपी सिंह, विनोद कुमार, सत्येन्द्र यादव, चन्द्रराज सिंह, अजय पटेल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment