फतेहपुर, शमशाद खान । जनपद में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को चांदपुर पुलिस व आबकारी की सयुंक्त टीम ने थाना क्षेत्र के केवलापुर गांव में छापामारी करते हुए 180 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की है। पुलिस टीम ने गांव में धधक रही शराब भट्टियों को नष्ट किया।
![]() |
बरामद उपकरणों के साथ पुलिस टीम। |
थानाध्यक्ष चांदपुर डीडी सिंह ने बताया कि क्षेत्र के कानपुर बार्डर पर स्थित केवलापुर गांव में नट विरादरी के लोग रहते हैं। जानकारी मिली थी कि इस गांव का रहने वाला रामू पुत्र चंदा देशी शराब का कारोबार करता है। इसी के आधार पर आबकारी की टीम के साथ गुरुवार को दिन में छापा मारकर तीन घरों से कुल 180 लीटर शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 12 कुंतल लहन नष्ट कर शराब भट्ठियों को तोड़ दिया गया है। एसओ ने बताया कि शराब को अधिक नशीला बनाने के लिए उसमें फिटकिरी मिलाई थी। छापामारी के दौरान सभी लोग भाग गये थे। मौके पर कोई नहीं मिला।
No comments:
Post a Comment