निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में 180 से अधिक छात्रों ने किया प्रतिभाग
गांव के बच्चों के अंदर शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा को जगाना उद्देश्य: डा0 चैरसिया
फतेहपुर, शमशाद खान । मिशन बदलाव युवा समिति की मटिहा इकाई की ओर से निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 180 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। संस्था के संस्थापक डा0 विकास चैरसिया ने कहा कि गांव के बच्चों के अंदर शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा को जगाना ही मुख्य उद्देश्य है।
![]() |
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते छात्र-छात्राएं। |
मंगलवार को मिशन बदलाव युवा समिति की मटिहा इकाई द्वारा निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का बेहद शानदार आयोजन कराया गया। जिसमें सभी विद्यालयों से लगभग 180 से भी अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। बच्चों की शिक्षा को समर्पित समिति द्वारा आयोजित यह प्रथम प्रतियोगिता थी। जिसमें निबंध व भाषण का आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिताओं के प्रति बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। संस्था के संस्थापक ड़ॉ. विकास चैरसिया ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं को कराने का मुख्य उद्देश्य गावों के बच्चों के अंदर शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा को जगाना एवं किसी भी बड़े प्लेटफॉर्म पर बोलने में होने वाली झिझक को भगाना है। समिति के मुख्य प्रवक्ता आलोक गौड़ ने बताया कि समिति का मुख्य उद्देश्य है कि गाँव में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को उनकी शिक्षा के प्रति हरसंभव मदद की जा सके। सभी का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें भविष्य के लिए सही दिशा दिखाई जा सके। प्रतियोगिता के आयोजन में संरक्षक उदय नारायण, धर्मेंद्र, सह संस्थापक घनश्याम तिवारी, अनुज मिश्रा, दिलीप कुमार, पंकज मौर्या, जितेंद्र निषाद, राममूरत, संदीप अवस्थी, पप्पू कुमार, नीरज, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रतियोगिता प्रभारी सोनू, शुभम यादव, विमल यादव, प्रधानाचार्य हरिनारायण त्रिपाठी, अशोक द्विवेदी, नीतू त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य संजय सिंह, बीएल, सुखदेव विश्वकर्मा के अलावा सोमनाथ, मातादीन, राजेंद्र, वीरेंद्र, पुरुषोत्तम, राम मिलन, शनि, सुमित, अखिलेश, दीपू, हरीश, नितेश आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment