कमासिन, के एस दुबे । विकासखंड स्तरीय निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन आदर्श ग्राम उत्थान समिति के आयोजकत्व में संपन्न हुआ। शिविर में 175 मरीजों का परीक्षण किया गया। 35 मरीजों को फालोअप के अंतर्गत चश्मा दिया गया। 58 मरीजों का विजन चेक किया गया। उन्हें निशुल्क दवा व चश्मा दिया गया। 52 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए। उन्हें सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड लेंस प्रत्यारोपण के लिए भेजा गया। 30 मरीजों को
![]() |
नेत्र परीक्षण करते चिकित्सक |
ग्लूकोमा, पर्दे आदि की विभिन्न बीमारी पाई गई, जिन्हें दवा दी गई। जानकीकुंड से आए हुए डा. शिवाकांत त्रिपाठी नेत्र सहायक, डा. अमित द्विवेदी नेत्र सहायक एवं बृजेश यादव काउंसलर ने मरीजों का विधिवत परीक्षण किया। आयोजन समिति के सचिव भवानीदीन यादव एवं प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने मरीजों का रजिस्ट्रेशन संपन्न किया। शत्रुघ्न सिंह पत्रकार ने मरीजों का सहयोग किया। जानकीकुंड के डॉक्टरों द्वारा करोना का पालन करते हुए घर घर जाकर मरीजों की आंखों का परीक्षण किया गया।
No comments:
Post a Comment