चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरी । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज आरपी सिंह की अध्यक्षता में षनिवार को जिला कचहरी मंे राश्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 1418 मुकदमों का निस्तारण किया गया।
कोरोना लाकडाउन के बाद पहली बार हुई राश्ट्रीय लोक अदालत में षनिवार को जनपद न्यायाधीष आरपी सिंह ने एक प्रकीर्ण सिविल वाद का निस्तारण किया। प्रधान न्यायाधीष परिवार न्यायालय रामकृपाल द्वारा सुलह समझौते के आधार पर 12 वादों का निस्तारण किया गया। अपर जिला जज कुसुलता ने विद्युत अधिनियम का एक वाद निस्तारित किया। सिविल जज अरूण कुमार यादव ने पांच प्रकीर्ण सिविल वाद निस्तारित करते हुए 6704382.24 रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया। साथ ही सुलह समझौते के आधार पर घरेलू हिंसा का एक वाद निस्तारित किया व फौजदारी के सात वाद निस्तारित करते हुए 9900 रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया।
राजस्व न्यायालयों द्वारा 978 वादों का निस्तारण करते हुए 1720787 रूपये वसूल किया गया। इसी प्रकार सभी बैंकों द्वारा सुलह समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण करते हुए 50049000 रूपये वसूला गया। इस राश्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1418 मुकदमों का निस्तारण किया गया। इस मौके पर अपर जिला जज प्रथम दिनेष कुमार, विषेष न्यायाधीष एससी-एसटी एक्ट सतीष चन्द्र द्विवेदी, राष्ट्रीय लोक अदालत की नोडल अधिकारी अपर जिला जज कक्ष संख्या पांच निहारिका चैहान, अपर जिला जज कक्ष संख्या दो कुसुम लता, अपर जिला जज कक्ष संख्या तीन आषुतोष कुमार सिंह, अपर जिला जज आफेन्स पाक्सो संजय के लाल, अपर जिला जज रेप एण्ड पाक्सो प्रदीप कुमार मिश्र, अपर जिला जज कक्ष संख्या चार दीप नारायण तिवारी, अपर जिला जज एफटीसी सतेन्द्र प्रकाष पाण्डेय, अपर जिला जज एफटीसी न्यू विनीत नरायण पाण्डेय, विधिक प्रभारी गोविन्द सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment