फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जैम पोर्टल ( आउटसोर्सिंग ) से सम्बन्धित बैठक आयोजित की गयी । बैठक में जनपद के सभी जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश के शासकीय विभागों एवं उसके अधीनस्थ संस्थाओं में मैनपावर के क्रय ( आउटसोर्सिंग मैनपावर ) के लिए भारत सरकार द्वारा विकसित गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस, जेम की व्यवस्था लागू किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। डीएम द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभागों में आउटसोर्सिंग के तहत भर्ती किये जाने वाले कर्मचारियों का चयन अनिवार्य रूप से सेवायेाजन कार्यालय के वेब पोर्टल से ही किया जाए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने सभी अधिकारियों को जैम पोर्टल व सेवायोजन पोर्टल की कार्यवाही से अवगत कराते हुये प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया तथा सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि उक्त प्रक्रिया को भली भांति समझकर अपने-अपने विभाग में क्रियाशील करें क्योंकि भविष्य में किसी भी संविदाकर्मी व आउटसोर्सिंग की भर्ती उक्त प्रक्रिया के बिना सम्भव नहीं होगी। इस दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment