बांदा, के एस दुबे । महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रतिष्ठित पत्रकार अर्नव गोस्वामी को बिना वारन्ट के उनके घर से बीते रोज गिरफ्तार किये जाने और उनके परिवार के साथ बदसलूकी किये जाने के विरोध में गुरूवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाराष्ट्र सरकार का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
![]() |
महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूंकते एबीवीपी कार्यकर्ता |
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि बुधवार को प्रतिष्ठित पत्रकार अर्नब गोस्वामी को बिना वारन्ट के उनके घर से हिरासत में लिया गया और उनके साथ मारपीट की गई। उनके परिवार के साथ भी बदसलूकी की, जिसकी अखिल भारतीय परिषद ने कड़ी निंदा की है। महाराष्ट्र सरकार के द्वारा पत्रकारों के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रौंदने का कार्य किया गया। जिसके विरोध अभाविप द्वारा अशोक लाट तिराहा में जिला संयोजक विवेक सिंह भदौरिया के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अभाविप के ब्रजेश अवस्थी, सतीश गौतम, सुरेन्द्र त्रिवेदी, अजय गौतम, पंकज त्रिवेदी, संजय सिंह, कविल तिवारी, मोहिल गुप्ता, सुधांशु चैहान, शोभित तिवारी, कार्तिक गुप्ता, आशीष गौतम आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment