परेवा के दिन दाल-बाटी का होगा कार्यक्रम
फतेहपुर, शमशाद खान । सर्व वैश्य समाज की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी एक माह में जहां संगठन का विस्तार किया जायेगा वहीं ब्लाक स्तर पर भी संगठन को खड़ा किया जायेगा। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली की परीवा को दाल-बाटी का कार्यक्रम संगठन द्वारा कराया जायेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि कोरोना काल खत्म होत ही मेधावी छात्र-छात्राओं को भी संगठन सम्मानित करेगा।
![]() |
बैठक में भाग लेते सर्व वैश्य समाज के लोग। |
गुरूवार को शहर क हरिहरगंज स्थित एक होटल में सर्व वैश्य समाज की बैठक जिलाध्यक्ष राम प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुयी। बैठक में तय हुआ कि आगामी एक माह में संगठन का विस्तार किया जायेगा। इतना ही नहीं जिले में ब्लाक स्तर पर भी संगठन खड़ा किया जायेगा। जिला उपाध्यक्ष बब्लू गुप्ता ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दीपावली की परीवा को वर्मा चैराहा स्थित देव गार्डेन में दाल-बाटी का कार्यक्रम होगा। साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने की भी बैठक होगी। बैठक मंे निर्णय लिया गया कि कोरोना काल खत्म होते ही समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को संगठन की ओर से सम्मानित किया जायेगा। दीपावली की परीवा के दिन होने वाली बैठक में पूरे साल में संगठन द्वारा क्या-क्या कार्यक्रम किये जायेंगे इसकी रूपरेखा भी बनाई जायेगी। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अमित शिवहरे ने किया। इस मौके पर मनोज गांधी, दीपक रस्तोगी, सत्येन्द्र गुप्ता, रमाकांत शिवहरे, रज्जन लाल केशरवानी, शोल्डी गुप्ता, लवकुश गुप्ता, टीटू गुप्ता, आयुष गुप्ता, विनोद गुप्ता, अशोक गुप्ता, अशोक शिवहरे, विवेक गुप्ता, सोनेलाल केशरवानी, सोनू अग्रहरि, सुनील गुप्ता, सीनू गुप्ता, शुभम गुप्ता, शशांक गुप्ता, मोनू गुप्ता, वीरेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment