पोस्टर, स्लोगन एवं कविता पाठ में छात्राओं ने दिखाया जौहर
फतेहपुर, शमशाद खाद । डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला कल्याण परिषद के तत्वावधान में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं द्वारा पोस्टर, स्लोगन एवं कविता पाठ प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए प्राचार्य डॉ अपर्णा मिश्रा की अध्यक्षता में प्राध्यापिकाओं एवं छात्राओं को शपथ दिलायी गयी। शनिवार को इसी कार्यक्रम के तारतम्य में महिला सशक्तिकरण से संबंधित सरकारी योजनाएं विषय पर
![]() |
पोस्टर प्रतियोगिता में हिस्सा लेतीं महाविद्यालय की छात्राएं। |
एक वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार की संचालक डॉ. शोभा सक्सेना ने मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अपर्णा मिश्रा का अभिनंदन किया। मुख्य वक्ता बसंत कुमार मौर्य ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना एवं स्वाधार गृह योजनाओं के सामाजिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अपर्णा मिश्रा ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि महिलाओं को सशक्त होने के लिए पीछे रहने की आदत को त्यागना होगा। परिवार के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य, शिक्षा तथा अधिकारों का ध्यान रखना पड़ेगा। अंत में डॉ. सरिता गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। छात्रा कुमारी कोमल ने नारी सशक्तिकरण पर नृत्य प्रस्तुत किया।
No comments:
Post a Comment