बागे नदी में बेधड़क किया जा रहा अवैध खनन
बुन्देलखण्ड किसान यूनियन ने जिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र
बांदा, के एस दुबे । बागै नदी में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। बुंदेलखंड किसान यूनियन ने अवैध खनन के खिलाफ हुंकार भरते हुए बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बताया कि मशीनों के जरिए अवैध खनन किया जा रहा है।
![]() |
इस तरह मशीनों से किया जा रहा अवैध खनन |
जिलाधिकारी को दिये गये पत्र में बुन्देलखण्ड किसान यूनियन के अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने बताया कि बालू के अवैध खनन से ग्रामवासियों के इस्तेमाल वाले घाट में भी पोकलैंड और लिफ्टर के जरिये बालू निकालकर गहराई बना रहे है। जिससे ग्रामवासियों में बच्चों व बुजुर्गो के डूबने का खतरा उत्पन्न हो गया है। जलधारा से बालू निकालने से नदी के अस्तित्व पर भयानक खतरा है। पर्यावरणको भारी क्षति हो रही है। उन्होने मांग की है कि मामले की जांच कराकर बागे नदी में हो रहे अवैध खनन को बंद कराया जाये। जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना नही करना पडे। इस दौरान श्रवण कुमार वरिष्ठ कार्यकर्ता, श्रीकान्त मिश्रा, दिनेश निरंजन सहित कई लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment