चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के ग्रामीण विकास एवं व्यवसाय प्रबंधन संकाय में शोध कार्य के लिए पंजीकृत विवेक कुमार उपाध्याय को पीएचडी उपाधि प्रदान की गई। शोध छात्र ने अपना शोध कार्य, शोध निर्देशक डॉ चंद्रप्रकाश गूजर के निर्देशन में पूर्ण किया है। प्रस्तुति और मौखिकी के दौरान कुलपति
![]() |
शोधार्थी छात्र के साथ कुलपति। |
प्रो नरेश चंद्र गौतम, डॉ अमरजीत सिंह अधिष्ठाता ग्रामीण विकास एवं व्यवसाय प्रबंधन संकाय, शोध निर्देशक, शिक्षक, शोध छात्र उपस्थित रहे। शोधकर्ता ने इंपैक्ट स्टडी ऑफ ब्रांड इमेज ऑन कंज्यूमर बाइंग बिहेवियर (विद स्पेशल रेफरेंस टू एफएमसीजी प्रोडक्ट्स) विषय पर शोध किया है। शोधार्थी ने शोध अध्ययन के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, शोध कार्य का निष्कर्ष प्रबंध के क्षेत्र में मार्केटिंग से संबंधित छात्रों के लिए उपयोगी होगा।
No comments:
Post a Comment