ड्राई राशन वितरण का हुआ शुभारंभ
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय तथा मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने विकासखण्ड कर्वी के ग्राम पंचायत कसहाई के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों को अनुपूरक पोषाहार की नवीन व्यवस्था अंतर्गत ड्राई राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन ने पोषाहार वितरण में परिवर्तन किया है। इसीके तहत जनपद में ड्राई पोषाहार का वितरण का शुभारंभ हुआ है। अब इसमें राशन कोटेदार से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उपलब्ध कराएंगी। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां ग्राम के पात्र गर्भवती महिला, धात्री महिला, बच्चों, अति कुपोषित बच्चों, किशोरियों को बाटेंगे। कहां की अभी इसमें घी और ड्राई मिल्क का भी वितरण होगा। उन्होंने कहा कि शासन ने यह योजना इसीलिए लागू की है कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हो। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के कार्य किया जा रहा है। स्वयं सहायता समूह की बहने, आंगनबाड़ी
कार्यकत्री गांव में गर्भवती, धात्री महिलाओं को चिन्हित कर पोषाहार का वितरण करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पोषाहार लाभार्थियों तक पहुंचाया जाएगा और स्वयं सहायता समूह को भी लाभ मिलेगा। यह शासन का मुख्य उद्देश्य है कि स्वयं सहायता समूह को कैसे बढ़ावा दिया जाए। नारी सशक्तिकरण को कैसे बढ़ाएं। कार्यक्रम के दौरान डीसी एनआरएलएम राम उदरेज यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास मनोज कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी कर्वी पीड़ी विश्वकर्मा, पहाड़ी महेंद्र कुमार पटेल, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर बीएल गुप्ता, ग्राम प्रधान राम सजीवन, सचिव मोहनलाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment