वल्र्ड चाइल्ड्स-डे पर बच्चों को पुलिसिंग से कराया परिचित
फतेहपुर, शमशाद खान । वल्र्ड चाइल्ड्स-डे जनपद के सभी थानों में धूमधाम से मनाया गया। छात्राओं ने खागा व सदर कोतवाली समेत अन्य थानों की कुर्सियों में कुछ घण्टे के लिए बैठकर पुलिस की कार्यशैली को समझने का काम किया। साथ ही पुलिस के उपकरणों की जानकारी भी छात्राओं को दी गयी।
महिला थाने में सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज जयरामनगर की छात्राओं को महिला थानाध्यक्ष नमिता सिंह चैहान के नेतृत्व में थाना परिसर में बुलाकर भ्रमण कराया गया। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशन शक्ति 1081, 181, 1098, 108, 102 समेत हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देने के साथ ही थाने की कार्यप्रणाली रख-रखाव एवं सीसीटीवी कैमरा इत्यादि की जानकारी देने के साथ ही पुलिस की कार्यशैली को विस्तृत रूप से समझाया गया। थाने का भ्रमण करने से छात्राएं काफी उत्साहित नजर आयीं। वहीं वल्र्ड चाइल्ड्स डे के मौके पर खागा थाने में बच्चे को एक घण्टे के लिये थाना प्रभारी बनाया गया। थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर बच्चे ने पुलिस की कार्यशैली
![]() |
महिला थाने में छात्राओं को जागरूक करते सीओ। |
और बारीकियों को समझा। प्रदेश सरकार की पहल पर थानों में वल्र्ड चाइल्ड्स डे के मौके पर विशेष व्यबस्था की गयी थी। छात्रों को मित्र पुलिस व उसकी कार्यशैली की जानकारी दी गयी। साथ ही ड्यूटी के दौरान आने वाली चुनौतियों से भी अवगत कराया गया। थानों के भ्रमण के बाद बच्चों ने पुलिस कर्मियों की तरह देश सेवा करने का संकल्प दोहराया। महिला थाने के भ्रमण के दौरान एसआई विद्या यादव, एसआई वीर बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल संजू यादव, विद्या पति त्रिपाठी, सीमा, अंजू, सरोज, कामिनी, बीनू, अन्नू, अनीता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment