अतर्रा, के एस दुबे । स्थानीय समस्याओं के लिए सदैव मुखर रहने वाले समाजसेवी भाजपा नेता ने जन समस्याओं को सांसद बांदा से भेंटकर प्रमुखता से रखा है। सक्रिय समाजसेवी व भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह ने सांसद आरके सिंह पटेल से मिलकर अतर्रा नगर की समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की।सांसद ने भी जनहित की मांगों पर
![]() |
सांसद पटेल से मुलाकात करते समाजसेवी संजय सिंह |
गंभीरता से अमल करने की बात कही। सांसद को सौंपे मांग पत्र में बिसंडा रोड में रेलवे लाइन के ऊपर ओवर ब्रिज का निर्माण, नगर के बाहर से बाईपास, पैसेंजर ट्रेन नियमित चलाए जाने की मांग शामिल है। भाजपा महामंत्री की गंभीर व सार्थक पहल के बाद नगरवासियों को एक उम्मीद जरूर जगी है।
No comments:
Post a Comment