फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत बीडीएम म्यू. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शिकोहाबाद में प्राचार्या डा0 नीता सक्सेना के निर्देशन में 26 नवम्बर संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होने छात्राओं को बताया कि आज के दिन ही भारत का संविधान 1949 को बन कर तैयार हुआ था। इसके निर्माण कार्य में डा0 भीमराव अम्बेडकर का अहम योगदान रहा है। भारत के स्वतन्त्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने संविधान अंगीकार किया था। हिन्दी विभाग असिस्टेन्ट प्रोफेसर
दर्शना कुमारी ने छात्राओं को बताया कि संवैधानिक उपचारों का प्रयोग, मौलिक अधिकार भारतीय संविधान की अंतरात्मा है। संस्कृत विभाग में असि0 प्रोफेसर डा0 नीलम ने आधुनिक समय में संविधान के विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार एवं चिंतन की आवश्यकता को महत्व दिया। इस अवसर बी0ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा रोशनी एवं रोमा कुमारी द्वारा आकर्षक पोस्टर बनाये गये तथा बी0ए0 द्वितीय वर्ष की छात्रा अनु ने संविधान पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर शिक्षिका प्रीति सिंह, डा0 माया गुप्ता, डा0 अल्पना व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेन्ट प्रोफेसर दर्शना कुमारी ने किया।
No comments:
Post a Comment