हमीरपुर, महेश अवस्थी । नोडल अधिकारी रवि कुमार एनजी ने सुमेरपुर विकासखंड के दरियापुर ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर वहां की साफ-सफाई , सैनिटाइजेशन ,आवास , राशन व्यवस्था , शौचालय , खड़ंजा , नाली निर्माण व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।दरियापुर में बन रहे सामुदायिक शौचालय की डिजाइन मानक के अनुरूप ना होने निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक ना होने, सामुदायिक शौचालय का बेसमेंट मानक के अनुरूप न होने ,वेंटीलेशन व्यवस्था में कमी होने पर नोडल अधिकारी ने ठेकेदार को भुगतान न करने एवं संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब के निर्देश दिए ।जिलाधिकारी ने भी सामुदायिक शौचालय की विस्तृत जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण
कार्य की गुणवत्ता में सुधार किया जाए ।नोडल अधिकारी ने पौथिया गौशाला/ वर्मी कंपोस्ट उत्पादन इकाई पौथिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वर्मी कंपोस्ट के विक्रय तथा अन्य कार्यों हेतु स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की हर सम्भव मदद की जाय। कंपोस्ट के विक्रय हेतु स्वयं सहायता समूहों को मार्केट से टाईअप कराया जाए ।नोडल अधिकारी ने सुमेरपुर थाना पहुंचकर वहां स्थापित महिला हेल्पडेस्क के शिकायत रजिस्टर का अवलोकन किया । प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर/ जॉइंट मजिस्ट्रेट संजय कुमार मीणा , मुख्य विकास अधिकारी , सी एम ओ मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment