दोनों आरोपियों को तमंचे समेत किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश
फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना शिकोहाबाद ने मय पुलिस बल के साथ हाईवे स्थित बोझिया कट से 02 युवकों राज बसन्त उर्फ गोपाल पुत्र स्व0 रश्मि कुमार तथा राज हेमन्त उर्फ मोनू पुत्र स्व0 रश्मि कुमार निवासीगण द्विवली थाना जसराना ( फिरोजाबाद ) हाल निवासी प्रोफेसर कालौनी शिकोहाबाद को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त राज हेमन्त उर्फ मोनू के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद हुआ । पूछताछ में दोनों भाइयों ने अपने सगे बाबा रिटायर्ड प्रोफेसर राजपाल सिंह चौहान की हत्या करने की बात कबूल की । युवकों ने बताया कि उनके बाबा जमीन को बेच रहे थे । पिछले दिनों करीब 20 लाख की जमीन बेची थी, लेकिन उनको उसमें से कुछ भी नहीं दिया । उनके पिता की मौत 2018 में हो चुकी है। इसके साथ ही चचेरी बहन की शादी में भी उसको नहीं बुलाया गया, जिसके बाद उन्होंने उनकी हत्या करने की योजना बनाई तथा घटना को अंजाम दिया ।
एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों मुख्य अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा इस घटना में 5 लोगों के नाम सामने आए हैं । अन्य तीन लोग जो घटना की योजना में शामिल हैं, उनको भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर , एसएसआई अन्जीश कुमार, उ0नि0 नितिन कुमार त्यागी, सत्यपाल , जयप्रकाश, हरवेन्द्र सिंह, होमगार्ड कौशल किशोर शामिल रहे ।
No comments:
Post a Comment