आज अखण्ड साहिब का होगा पाठ, तीस को होगा समापन
फतेहपुर, शमशाद खान । सिक्ख समुदाय के पहले गुरू गुरूनानक देव जी के 551 वें प्रकाश पर्व पर शुक्रवार को प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करने के पश्चात प्रभात फेरी पुनः गुरूद्वारे पहुंचकर समाप्त हुयी। कल (आज) से गुरूद्वारे में अखण्ड साहिब का पाठ किया जायेगा जिसका समापन तीस नवम्बर को होने के साथ ही प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा।
![]() |
प्रभात फेरी निकालते सिक्ख समुदाय के लोग। |
शुक्रवार की सुबह रेल बाजार स्थित गुरूद्वारे साहिब से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होने के लिए सिक्ख समुदाय के लोग गुरूद्वारे पहुंचे। निर्धारित समय पर प्रभात फेरी प्रधान पपिन्दर सिंह की अगुवई में निकाली गयी। प्रभात फेरी रेलवे स्टेशन से शादीपुर होते हुए पुनः गुरूद्वारे पहुंचकर समाप्त हुयी। प्रधान पपिन्दर सिंह ने बताया कि गुरूननक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में हर साल की तरह इस साल भी प्रभात फेरी निकाली गयी है। कल (आज) गुरूद्वारा परिसर में अखण्ड पाठ का आयोजन किया जायेगा जिसका समापन तीस नवम्बर को होगा। इसी दिन गुरूनानक देव जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा। गुरूद्वारे में विशाल लंगर का भी आयोजन होगा। जिसमंे सभी धर्मों के लोग शिरकत करेंगे। इस मौके पर नरिंदर सिंह, सतपाल सिंह सेठी, दर्शन सिंह, हरमंगल सिंह, गुरमीत सिंह, अर्शित व महिलाओं में हरविंदर कौर, ईशर कौर, जसवीर कौर, मंजीत कौर, गुरप्रीत कौर, सुखमनी, खुशी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment