सात नवम्बर को सीएम से भेंट करेंगें सीआईसी के प्रधानाचार्य
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। बेटियों के उच्च स्तरीय शिक्षा को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य/प्रधानाचार्य ने मुख्यमंत्री को सौपे पत्र में कहा कि मुख्यालय में छात्राओं के लिए राजकीय महाविद्यालय की अति आवश्यकता है। ऐसे में पं अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में महाविद्यालय स्वीकृत कर अनुदान दिया जाए।
जानकारी देते प्रधानाचार्य।
सीएम के चित्रकूट आगमन पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सीआईसी के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह चैहान ने सौपे पत्र में कहा कि मुख्यालय में छात्राओं के उच्च शिक्षा के लिए कोई राजकीय महाविद्यालय नहीं है। जिससे दूरदराज क्षेत्र की बेटियां उच्च स्तरीय शिक्षा से वंचित रह जाती है। कहा कि महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत मिशन शक्ति अभियान का शुभारंभ किया है। बताया कि सीआईसी परिसर लगभग 45 एकड़ का है। लगभग 20 बीघा जमीन अतिरिक्त है। जिस पर महाविद्यालय की स्थापना की जा सकती है। प्रधानाचार्य ने बताया उनकी मांग पर सीएम ने उन्हें सात नवम्बर को बुलाया है। प्रबंध समिति की हुई बैठक दौरान प्रबंधक रामचरणलाल ने सहमति पत्र दे दिया है। नया सत्र जुलाई से प्रारंभ किया जाएगा। मान्यता की पत्रावलियां तैयार हो गई है। जिसे सीएम के समक्ष प्रस्तुत करेंगें।
No comments:
Post a Comment